नशे के तौर पर प्रयुक्त होने वाले 69 टीकों सहित तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजा

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 01:14 PM (IST)

राहों(प्रभाकर): नशे के तौर पर प्रयुक्त होने वाले टीकों का कारोबार करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करके पुलिस ने भारी मात्रा में टीके बरामद किए हैं। 

थाना राहों के एस.एच.ओ. गौरव धीर ने बताया कि ए.एस.आई. सुरिन्द्र सिंह व ए.एस.आई. राजिन्द्र पाल पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव शेखेमजारा नजदीक एस.ई.एल. धागा फैक्टरी उपस्थित थे कि सामने से सफेद रंग की स्कूटी नंबर (पी.बी.32 जेड 0247) पर आ रहे एक नौजवान को रोक कर तलाशी ली तो उसकी स्कूटी के हैंडल पर लटक रहे प्लास्टिक के लिफाफे में से 69 नशीले टीके बरामद हुए। उक्त नौजवान की पहचान राजिन्द्र कुमार उर्फ काला पुत्र गुरमेल चन्द निवासी गड़ी पतेहरवां थाना राहों के तौर पर हुई। उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करके नवांशहर की अदालत में पेश करके जज साहिब के आदेश पर उसे लुधियाना जेल भेजा गया। इस अवसर पर ए.एस.आई. अमरजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।

swetha