मनी एक्सचेंज के नाम पर 1.20 करोड़ ठगने वाला दम्पति बेटी सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 10:40 AM (IST)

राई (स.ह.): मनी एक्सचेंज के नाम 1.20 करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में मुरथल पुलिस ने दम्पति व उनकी बेटी को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी की दाल मंडी रोड निवासी हसीन अहमद ने 20 अगस्त को पुलिस को बताया था कि वह मनी एक्सचेंजर व प्रॉपर्टी डीलर है। 5 माह पहले उसके एक परिचित ने उसे दिल्ली में रह रहे पंजाब के नवांशहर निवासी नरेश कुमार गोयल से मिलवाया था। नरेश भी मनी एक्सचेंजर है। 21 जुलाई को नरेश वाराणसी आया और व्यवसाय के बारे में बातचीत की। उसने काम के लिए 25 लाख रुपए नरेश को दिए थे। 3 अगस्त को नरेश ने फोन कर बताया कि यूरो डालर को लेकर डील है जिसके लिए 1.30 करोड़ रुपए की जरूरत है। 

वह 5 अगस्त को 95 लाख रुपए लेकर अपने दोस्त के साथ दिल्ली आ गया। जहां नरेश पत्नी व बेटी के साथ आया था। वह पंजाब को निकले। रात करीब 8 बजे उन्होंने मुरथल स्थित सुखदेव ढाबे पर खाना खाने के लिए गाड़ी रोकी तभी नरेश पत्नी व बेटी संग उन्हें ढाबे में छोड़कर पैसे लेकर भाग गया था, जिस पर मुरथल थाना में मामला दर्ज किया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए ए.एस.आई. देवेंद्र सिंह की टीम ने नरेश,मंजू व टीशा को गिरफ्तार कर लिया। मां-बेटी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया, वहीं नरेश को एक दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने एक करोड़ 14 लाख 30 हजार रुपए बरामद कर लिया है।

swetha