पुलिस अधिकारियों व जवानों को मिली चुनावों में सुरक्षा की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 11:02 AM (IST)

रूपनगर (विजय): जिला रूपनगर में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनावों को लेकर जिला पुलिस द्वारा 1417 पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं ताकि जिले में अमन व शांतिपूर्वक चुनाव करवाए जा सकें। जिले में जिला परिषद के 10 जोनों के लिए चुनाव हो रहा है, जबकि जिले में पंचायत समिति के लिए 87 जोनों में चुनाव करवाए जा रहे हैं। पुलिस कप्तान बलविन्द्र सिंह रंधावा ने बताया कि जिले में कुल 671 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। इनमें से 79 संवेदनशील हैं व 6 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं। एक पोलिंग बूथ पर 2 पुलिस मुलाजिम तैनात रहेंगे, जबकि संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों पर 3 पुलिस कर्मी एवं अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों पर 4 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। 

1550 पुलिस मुलाजिमों की आवश्यकता, उपलब्ध 1417
जिले के सभी पुलिस स्टेशनों के लिए पुलिस कर्मी व स्टाफ रवाना कर दिया गया है। कल चुनावों दौरान सभी पुलिस स्टेशनों से संपर्क बनाया रखा जाएगा और उच्चाधिकारी इन पर निगरानी रखेंगे और जिले में पुलिस टीमें गश्त करती रहेंगी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1550 पुलिस मुलाजिमों की आवश्यकता थी, जबकि 1417 पुलिस मुलाजिम उनके पास उपलब्ध हैं। 

bharti