दुबई भेजने के नाम पर ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंट खिलाफ पुलिस ने मामला किया दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 05:04 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): दुबई भेजने का झांसा देकर 62 हजार रुपए की ठगी मारने वाले एजेंट खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एसएसपी को दी शिकायत में सुरिन्दर कुमार पुत्र दिलबाग सिंह ने बताया कि वह विदेश जाने का इच्छुक था, जिसके चलते उसने अपने एक जान -पहचान वाले दोस्त की ट्रैवल एजेंट गुरप्रीत सिंह के साथ बात की थी। उसने बताया कि उपरोक्त एजेंट के साथ दुबई जाने का सौदा 82 हजार रुपए में तय हुआ था। उसने बताया कि उपरोक्त एजेंट ने उसे व्हाट्सअप  पर वीजा और टिकट भेज कर तैयार रहने के लिए कहा था परन्तु फ्लाइट से 1 दिन पहले ही उसने हवाई टिकट को रद्द करवा दिया। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि उपरोक्त एजेंट की तरफ से विदेश न भेजने उपरांत दी गई बातचीत में उसने केवल 20 हज़ार रुपए ही वापस किये हैं। उसने बताया कि उपरोक्त एजेंट ने न तो उसको विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस कर रहा है। एसएसपी को दी शिकायत में उसने अपनी रकम वापस करवाने और आरोपी ट्रैवल एजेंट खिलाफ कानून के अंतर्गत बनती कार्यवाही करने की माँग की है। पुलिस ने ट्रैवल एजेंट गुरप्रीत सिंह पुत्र प्यारा सिंह ज़िला रूपनगर के खिलाफ धारा 406,420 के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Tania pathak