विधायक पर हमले के रोषस्वरूप धरने का ऐलान

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 11:46 AM (IST)

रूपनगर(विजय): रेत माफिया के गैंगस्टरों द्वारा हलका विधायक अमरजीत सिंह संदोआ व उनके पी.ए. जसपाल सिंह पाली, गनमैन व अन्य साथियों पर किए गए हमले के रोषस्वरूप आम आदमी पार्टी की तरफ से शुक्रवार को महाराजा रणजीत सिंह बाग में धरना लगाया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रधान मास्टर हरदयाल सिंह की अगुवाई में बैठक के दौरान फैसला लिया गया कि इस धरने में स्थानीय नेताओं के अलावा पार्टी हाईकमान के सभी नेता शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कैप्टन राज की बजाय जंगल राज हावी हो गया है। 


मीडिया को पुलिस ने सुरक्षित वापस भेजा 
विधायक द्वारा छापेमारी की रिपोर्ट को कवर करने पहुंचे रूपनगर, श्री आनंदपुर साहिब तथा नंगल के मीडिया कर्मचारियों की अचानक गाड़ी के रेतली जमीन में फंस जाने पर कुछ समय बाद सूचना मिलने पर पहुंची नूरपुरबेदी की पुलिस ने उन्हें सुरक्षित सतलुज दरिया के माइङ्क्षनग क्षेत्र से बाहर भेजा। इस दौरान हमलावरों ने मीडिया कर्मियों से उक्त कवरेज की फुटेज को डिलीट करने तथा समूचा रिकार्ड नष्ट करने को लेकर काफी दबाव डाला। यहां तक कि उन्हें डरा-धमका कर कैमरे छीनने का प्रयास भी किया गया। इसके बावजूद मीडिया कर्मियों ने किसी भी दबाव में न आकर विधायक पर हुए हमले की घटना की समूची रिकार्गडिं दर्ज की। 


5 हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज, दर्जनभर अज्ञात भी नामजद 
इस घटना संबंधी थाना प्रभारी नूरपुरबेदी देसराज ने बताया कि उक्त घटना के लिए जिम्मेदार 5 व्यक्तियों में शामिल अजविन्द्र सिंह, मनजीत सिंह, अमरजीत सिंह, कुलविन्द्र सिंह गोल्डी निवासी बेईहारा तथा बचित्र सिंह निवासी भाउवाल समेत 1 दर्जन अन्य अज्ञात हमलावरों पर इरादा कत्ल व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। 


अचानक विधायक पर बोला हमला 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर के समय माइनिंग माफिया की गतिविधियों का पता चलने पर विधायक संदोआ अपने समर्थकों तथा मीडिया कर्मचारियों को साथ लेकर जब बेईहारा खड्ड में पहुंचे तो इसकी भनक लगने पर कारिंदों की तरफ से विधायक द्वारा की गई छापेमारी संबंधी अपने मालिकों को जानकारी दी गई। उक्त व्यक्ति जिनकी संख्या दर्जन के करीब थी, ने अचानक विधायक पर हमला बोल दिया। इस दौरान विधायक की पगड़ी भी उतर गई। 
 ही उनके गनमैन सुखवीर सिंह ने हौसला दिखाते हुए हमलावरों को रोकने की हिम्मत दिखाई, मगर हमलावरों ने उसकी कोई पेश न चलने दी तथा मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया। इसके अलावा हमलावरों ने विधायक के पी.ए. जसपाल सिंह को भी निशाना बनाते हुए उसे गंभीर जख्मी कर दिया। वर्णनीय है कि कुछ दिन पहले भी विधायक संदोआ द्वारा सतलुज दरिया पर छापेमारी की गई थी तथा दर्जन के करीब जे.सी.बी. मशीनों व टिप्परों को काबू करके पुलिस प्रशासन के हवाले किया गया था। जिस दौरान पुलिस द्वारा ढीली कारगुजारी दिखाने का विधायक ने आरोप लगाया था। शायद उसी दिन से उक्त माफिया विधायक पर नजर रखे हुए था, जिसके चलते आज संदोआ पर हमला किया गया। उक्त हमलावरों में से कुछ पर कत्ल व इरादा कत्ल समेत अन्य कई मामले दर्ज हैं। 

जिला पुलिस प्रमुख ने भी किया घटनास्थल का दौरा 
उक्त घटना के बाद जिला पुलिस प्रमुख राजबचन सिंह संधू ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि कथित आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं तथा जिन्हें जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि & व्यक्तियों को राऊंडअप किया गया है तथा जिनके नामों को अभी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। 

‘आप’ समर्थकों में भारी गुस्सा 
उक्त हमले को लेकर ‘आप’ कार्यकत्र्ताओं व विधायक के समर्थकों में भारी रोष पाया जा रहा है। क्षेत्रीय नेता राम कुमार मुकारी ने कहा कि यदि विधायक के साथ इस तरह की वारदात हो सकती है तो खड्डों की जांच करने के लिए पहुंचने वाले अधिकारियों का क्या होगा। उन्होंने कहा कि रूपनगर जिले में प्रशासन की बजाय माइङ्क्षनग माफिया व आपराधिक तत्वों का राज है। उन्होंने कहा कि यदि दोषियों को जल्द काबू न किया गया तो ‘आप’ समर्थक सड़कों पर उतर आएंगे। 

Vatika