‘यदि दृढ़ संकल्प हो तो नशों को 1 सप्ताह में रोक सक ती है सरकार’

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 10:31 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): भारतीय इंकलाबी माक्र्सवादी पार्टी (आर.एम.पी.आई.) ने आज पंजाब में नशों के बढ़ते रुझान तथा नशों के चलते हो रही युवाओं की मौतोंं के मामले को लेकर डी.सी. दफ्तर के बाहर नारेबाजी की।इसके उपरान्त आर.एम.पी.आई. के वफद ने जिला प्रशासन की मार्फत पंजाब के मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भी भेजा। इस अवसर पर सोहन सिंह सलेमपुरी, साथी हरपाल सिंह, विजय कुमार जे.ई. तथा जरनैल सिंह जाफरपुर ने कहा कि पूरा पंजाब आज नशे की गिरफ्त में आया हुआ है।

युवा पीढ़ी नशों का सेवन करके मौत को गले लगा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधानसभा चुनावों के दौरान नशों को 1 महीने में पूरी तरह से बंद करने का भरोसा पंजाब की जनता को दिया था परन्तु इस वायदे को पूरा नहीं कर पाई है तथा पंजाब में नशों के चलते होने वाली मौतों की गिणती लगातार बढ़ती जा रही है।उन्होंने कहा कि यदि सरकार दृढ़ संकल्प के साथ नशों को रोकना चाहे तो 1 सप्ताह के भीतर नशों को पूरी तरह से रोका जा सकती है। जिला प्रशासन की मार्फत पंजाब सरकार को भेजे मांग पत्र में उन्होंने मांग की कि नशों को जल्द रोका जाए ताकि पंजाब में नौजवानों के जीवन को बचाया जा सके।

 

Punjab Kesari