फिल्म‘नानक शाह फकीर’ के संबंध में सिख संगठनों ने निकाला रोष मार्च

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 12:44 PM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): फिल्म ‘नानक शाह फकीर’ के प्रसारण के विरोध स्वरूप क्षेत्र के विभिन्न सिख संगठनों तथा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा काली पट्टियां बांध कर शहर में रोष मार्च निकाला गया तथा इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग को लेकर एस.डी.एम. को ज्ञापन सौंपा। कहा गया कि फिल्म सिख पंथ के लिए बड़ी चुनौती है और फिल्म के मालिक व प्रोड्यूसर ने सिख परंपराओं का बुरा किया है।

उन्होंने कहा कि सिख भावनाओं की कद्र करते हुए फिल्म को देश के किसी भी हिस्से में प्रसारित करने पर तुरंत पाबंदी लगाई जाए। इस मौके पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब के पूर्व अतिरिक्त मैनेजर रणवीर सिंह कलोतां, एडवोकेट जसवीर सिंह, शिरोमणि कमेटी मैंबर अमरजीत सिंह, मनिन्द्र सिंह साहिब, मनिन्द्रपाल सिंह मनी, संदीप सिंह कलोतां, खुशहाल सिंह बरूवाल, सूचना अधिकारी हरदेव सिंह हैप्पी, कुलविन्द्र कौर व देवेन्द्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। 
 

Vatika