सिद्धू की रैली का विरोध करने वाले भाजयुमो वर्कर सहित अकाली प्रमुख गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 09:23 AM (IST)

बलाचौर (ब्रह्मपुरी, बैंस): नगर कौंसिल बलाचौर को ग्रांट देने के लिए दाना मंडी में नवजोत सिंह सिद्धू कैबिनेट मंत्री पंजाब की अध्यक्षता में स्थानीय सरकारों के विकास के कार्य संबंध में समागम रखा गया था। उनके आने की सूचना के बारे में 16 फरवरी को कयास लगाए जा रहे थे। आज दोपहर 2 बजे ही बलाचौर के नगर कौंसिल प्रधान नरिंद्र घई उर्फ टिंकू घई ने मीडिया को जानकारी दी कि सिद्धू सरकारी समागम संबंधी 4 बजे बलाचौर दाना मंडी में आएंगे।

मीडिया से भाजपा वर्करों को जब इस संबंध में भनक लगी तो उन्होंने भाजपा विधानसभा बलाचौर भारतीय युवा मोर्चा प्रधान राहुल भाटिया की अध्यक्षता में करीब 3 दर्जन युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के वर्कर, जिनमें राहुल भाटिया के अलावा विनोद लम्बड़, राकेश भूरा, मोहित बादल, सुरेश चेदी, चनियानी युवा मोर्चा सचिव नवांशहर, चौधरी सोनू, बंटी मालेवाल, कमल शर्मा काठगढ़, राजीव आनंद जिला वाइस प्रधान भाजपा, वरिंद्र सैनी, भाजपा प्रमुख विंद्र राजवाड़ा आदि काली झंडिय़ां लेकर स्थानीय मेन चौक से सिद्धू के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रोग्राम स्थान दाना मंडी की ओर चल पड़े। इस दौरान शम्मी ऊधनवाल अकाली नेता और एडवोकेट राजविन्द्र सिंह लक्की ने सिद्धू के पोस्टर पर काली स्याही पोत दी। जैसे ही पुलिस ने यह देखा तो वे रोष करने जा रहे भाजपा युवा मोर्चा प्रमुख कार्यकत्र्ताओं को गिरफ्तार करके एक बस में बिठा कर किसी अज्ञात स्थान पर ले गए।

इस संबंध में शिरोमणि अकाली दल (ब) बलाचौर के प्रमुख चौधरी विमल कुमार पूर्व चेयरमैन, एडवोकेट राजविंद्र सिंह लक्की ने मीडिया को फोन द्वारा बलाचौर क्षेत्र के अकाली नेताओं और वर्करों को निमंत्रण भेज कर चौधरी विमल कुमार के कार्यालय में एकत्रित करके एक रोष मार्च काले झंडे लेकर बलाचौर शहर की ओर कूच किया और ट्रैफिक जाम किया। इस अवसर पर चौधरी विमल और एडवोकेट लक्की ने कहा कि पुलिस भाजपा के गिरफ्तार वर्करों को तुरन्त रिहा करे, नहीं तो जाम और प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस दौरान करीब सवा 5 बजे शाम को पुलिस बलराज सिंह एस.पी. नवांशहर, राजपाल सिंह डी.एस.पी. बलाचौर, अजय कुमार एस.एच.ओ. की अध्यक्षता में करीब 3 दर्जन अकाली दल बादल के प्रमुखों जिनमें चौधरी विमल कुमार, पूर्व चेयरमैन, एडवोकेट राजविंद्र सिंह लक्की, दलजीत सिंह मानेवाल, सुरजीत कोहली, तरलोचन सिंह रक्कड़, सेठी कुलार, शम्मी ऊधनवाल, हनी टस्सा, राणा रणदीप पूर्व नगर कौंसिल प्रधान, यूथ अकाली दल बादल के दोआबा जोन के प्रमुख सुखदीप सिंह शुकार, शंकर दुग्गल, प्रधान शहरी, सन्नी भाटिया, परम सिंह खालसा एम.सी., रमन चौधरी, गुरदीप बक्कापुरी, राणा मोहर, निरदेव सिंह जाडला, हरमेश कुमार भद्दी, बिक्रम सिंह जाडला, हरमिंद्र सिंह रिंकू चेयरमैन, कपिल कृपाल, गुरप्रीत गुज्जर, अवतार टस्सा, सोनी आसरो और कर्मजीत गिल रैल मजारा अकाली प्रमुख के अलावा लोक इंसाफ पार्टी के मनजीत बेदी, प्रतेश खोसला अपना पंजाब पार्टी जिला प्रधान आदि अकाली दल बादल वर्कर-प्रमुखों को पुलिस अज्ञात स्थान पर ले गई। 

जारी रहेगा रोष प्रदर्शन, बेशक कोई भी कुर्बानी देनी पड़े 
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए प्रमुख दलजीत मानेवाल, एडवोकेट लक्की और विमल चेयरमैन आदि ने बताया कि पुलिस व सरकार की धक्केशाही के विरुद्ध और कैबिनेट मंत्री सिद्धू के खिलाफ उनका रोष प्रदर्शन जारी रहेगा, बेशक उनको कोई भी कुर्बानी देनी पड़ जाए। खबर लिखने तक भाजपा के गिरफ्तार प्रमुखों को पुलिस ने नवांशहर थाना में भेज दिया है और अकाली प्रमुख को पुलिस बस में लेकर जाडले से कहीं दूर ले गई। उपरोक्त गिरफ्तारियों की प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा एम.पी. श्री आनंदपुर साहिब और डा. सुखविंद्र मुखी विधायक बंगा ने कड़े शब्दों में ङ्क्षनदा की है।

Anjna