शहीद कुलविंद्र सिंह के गांव में किसी भी घर में नहीं जला चूल्हा

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 09:16 AM (IST)

नूरपुर बेदी(भंडारी): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में वीरवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सी.आर.पी.एफ.) के काफिले में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 42 जवानों में एक सैनिक तहसील आनंदपुर साहिब के अंतर्गत ब्लाक नूरपुर बेदी के गांव रौली का भी शामिल है।

गांव के मौजूदा सरपंच गुरविन्द्र सिंह और पूर्व सरपंच निर्मल सिंह रौली ने कहा कि शहीद की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने कहा कि गांव में किसी भी घर में चूल्हा नहीं जलाया गया। गांववासियों को सैनिक के शहीद होने का गहरा आघात है। उन्होंने कहा कि गांव का प्रत्येक व्यक्ति इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ है।‘पंजाब केसरी’ की टीम ने जब नूरपुर बेदी से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव रौली में शहीद के गांव का दौरा किया तो समूचे गांव का माहौल गमगीन मिला। बुजुर्ग और युवाओं की आंखें नम थीं। हर शख्स शहीद कुलविंद्र सिंह के घर में शहीद की मां अमरजीत कौर व पिता दर्शन सिंह को सांत्वना देने में लगा था। शहीद के घर का माहौल इतना गमगीन था कि यह दुख किसी से भी देखा नहीं गया। 

Vatika