भरतगढ़ के समीप निकटवर्ती गांवों का सर्वपक्षीय विकास किया जाएगा: राणा

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 12:54 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब(बाली): पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने कहा कि भरतगढ़ समेत निकटवर्ती गांवों का शीघ्र सर्वपक्षीय विकास किया जाएगा जिसके तहत क्षेत्र के गांवों के लोगों को जो सुविधाएं लंबे समय से प्राप्त नहीं हुई हैं वे पहल के आधार पर मुहैया करवाई जाएंगी। 

पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने गांव भाऊवाल में कहा कि प्रदेश सरकार व संबंधित विभाग 40 सड़कों की मुरम्मत तथा 90 नई सड़कों का निर्माण करवाने के लिए कार्रवाई कर रहेहैं। इसके तहत गुरुद्वारा दुख भंजन साहिब, बड़ा पिंड के मुख्य प्रबंधक बाबा तरलोचन सिंह द्वारा जो श्मशानघाट के लिए एक किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की मांग रखी है वह जल्द पूरी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि भरतगढ़ स्थित गोपाल गौशाला के लिए 10 लाख रुपए की ग्रांट संबंधित प्रतिनिधियों को मुहैया करवाई गई है। इस मौके पर उप पुलिस कप्तान रमिन्द्र सिंह काहलों, बाबा तरलोचन सिंह, सुखविन्द्र सिंह, मोहन सिंह भुल्लर, नरेन्द्र पुरी, अमरीक सिंह भाऊवाल, योगेश पुरी, बलवीर सिंह, जोगेन्द्र सिंह सैनी, जरनैल सिंह व गुरभाग सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। 
 

Vatika