किसानों की गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा: समरा

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 12:21 PM (IST)

राहों(प्रभाकर): पंजाब के मुख्यमंत्री कै.अमरेंद्र सिंह की सरकार की ओर से किसानों की गेहूं की फसल का एक-एक दाना मंडियों से उठाकर 24 घंटों में पेमैंट देने के आदेश जारी किए गए हैं।

इस बात का उल्लेख पंजाब मार्कफैड के चेयरमैन अमरजीत सिंह समरा ने आज राहों में एक उद्घाटन समागम के दौरान पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा कि पंजाब की पूर्व बादल सरकार के 10 वर्षों के शासनकाल दौरान किसानों की जो दुर्दशा हुई थी, उसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि किसान उनके शासनकाल में मण्डियों में जब भी फसल लेकर आते थे तो साथ में चारपाई और रोटी भी लेकर आते थे।

उन्हें यह भी नहीं पता होता था कि उनकी फसल कब बिकेगी। उन्हें कई-कई दिनों तक मण्डियों में इंतजार करना पड़ता था। आज पंजाब में कांग्रेस की सरकार को एक वर्ष का समय हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार भी किसानों का एक-एक दाना खरीद कर पेमैंट तुरंत की जाएगी। इस संबंध में सभी खरीद एजैंसियों को निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने किसानों से गुजारिश की है कि वे अपनी फसलों को सुखाकर ही लाएं। 

Punjab Kesari