प्रैशर हार्न की रोकथाम के लिए वाहनों की चैकिंग की

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 10:35 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड ने मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत आज जिला शहीद भगत सिंह नगर में तहसील बंगा के महेन्द्रा अस्पताल, न्यू लाइफ  चिल्ड्रन अस्पताल की चैकिंग की तथा पाया कि दोनों अस्पताल बायो मैडीकल वेस्ट, 2016 के नियमों की पालना कर रहे थे। इसके अलावा बोर्ड ने म्यूनिसिपल कौंसिल बंगा के अधिकारियों के साथ मिलकर प्लास्टिक कैरी बैग्स की चैकिंग की।

बोर्ड ने तहसील नवांशहर में ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर प्रैशर हार्न तथा पटाखा साइलैंसरों की चैकिंग की तथा 35 वाहनों के चालान काटे। इसी तरह तहसील बलाचौर में तंदुरुस्त पंजाब मिशन अधीन म्यूनिसिपल समिति के अधिकारियों के साथ मिलकर विधायक चौ. दर्शन लाल मंगूपुर के नेतृत्व में 100 पौधे लगाए गए। इसके बाद म्यूनिसिपल कौंसिल बलाचौर के अधिकारियों के साथ मिलकर प्लास्टिक कैरी बैग्ज की चैकिंग की गई तथा 20 किलो प्लास्टिक कैरी बैग्ज जब्त किए गए।

Vatika