कश्मीर जा रहे पंजाब शिव सेना प्रमुख घनौली साथियों सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 02:45 PM (IST)

नंगल(राजवीर): पंजाब शिव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली और उनकी टीम को श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने से रोकने के लिए श्री आनंदपुर साहिब पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

संजीव घनौली की ओर से पिछले दिनों ऐलान किया गया था कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने की उनकी मांग पूरी होने के बाद शिव सैनिक सबसे पहले 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। घनौली अपने साथियों के साथ कश्मीर के लिए निकले थे कि अचानक इस बात की जानकारी पुलिस को मिल गई।इस संबंधद्ध जिला पुलिस प्रमुख को मिली जानकारी के बाद श्री आनंदपुर साहिब के रास्ते से थाना प्रमुख राजपाल गिल ने उन्हें साथियों सहित गिरफ्तार किया।

देर शाम इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी तादाद में शिव सेना के वर्कर भी श्री आनंदपुर साहिब के थाने में जा पहुंचे। इस दौरान संजीव घनौली ने कहा कि अपने ही देश में राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर रोक लगाना कहां तक जायज है। उन्होंने पंजाब सरकार की ङ्क्षनदा करते हुए कहा कि देश जहां एक और कश्मीर को अनुच्छेद 370 की आजादी मिलने का जश्न मना रहा है, वहीं कट्टरपंथियों के दबाव के आगे उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
 

Vatika