एन.आर.आई. दम्पति का पर्स झपटने वाले स्नैचरों का अभी तक नहीं लगा सुराग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 12:26 PM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी, मनोरंजन): नवांशहर में स्नैचिंग करने वाले लुटेरे बेखौफ होकर जिस तरह से दिन-दिहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं उससे स्पष्ट तौर देखने को मिल रहा है कि ऐसी आपराधिक प्रवृति वाले लुटेरों में पुलिस का बिल्कुल भी भय नहीं है। सोमवार को कोठी रोड पर प्रवासी दम्पति से स्कूटी सवार नकाबपोश 2 युवकों द्वारा दिन-दिहाड़े पर्स झपटने का मामला सामने आया है। हालांकि उक्त सारी वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में भी कैद हुई है। बावजूद इसके पुलिस अभी तक लुटेरों का सुराग लगाने में असफल रही है। 

वर्णनीय है कि नवांशहर में स्नैचिंग की यह पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पहले भी दिन-दिहाड़े स्नैङ्क्षचग की कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं। थाना सिटी नवांशहर में दी शिकायत में सतनाम कौर निवासी गांव पद्दी मटवाली ने बताया कि वह फ्रांस में रहते हैं और सोमवार को दोपहर बाद करीब 2.15 बजे वह अपने पति के साथ कोठी रोड पर पैदल जा रहे थी। इस दौरान उनके पीछे से एक स्कूटी पर सवार आए 2 युवक जिन्होंने मुंह ढके हुए थे, ने उसा पर्स झपट लिया और कोठी रोड से होते हुए उम्मटा मोहल्लों की ओर फरार हो गए। 

सतनाम कौर ने बताया कि पर्स में एक आई-फोन के अलावा करीब 2 हजार रुपए थे। उन्होंने बताया कि उसके पति ने उक्त लुटेरों का पीछा करने का भी प्रयास किया लेकिन उक्त लुटेरे भाग निकलने में सफल रहे। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 379 बी तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।उधर, एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर कुलजीत सिंह ने कहा कि सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हुई लुटेरों की तस्वीरों से उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सी.सी.टी.वी. कैमरों की देखभाल न होने से पेश आ रही परेशानी
तत्कालीन एस.एस.पी. स्नेहदीप शर्मा के कार्यकाल दौरान नवांशहर में सिटी इलैक्ट्रानिक सर्वेलांस की शुरूआत करके शहर के दानी व समाजसेवी सज्जनों के सहयोग से प्रमुख मार्गों और बाजारों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए थे जिनकी मदद से नवांशहर पुलिस ने कई आपराधिक घटनाओं में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ करने में सफलता हासिल की थी लेकिन पिछले कुछ समय से शहर में अधिकांश सी.सी.टी.वी. कैमरे बंद होने से ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ में परेशानी हो रही है।

swetha