आधे घंटे की बारिश बनी लोगों के लिए आफत, नगर कौंसिल पर उठे सवाल
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 06:15 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): नवांशहर तथा आसपास के क्षेत्र में आज सुबह हुई करीब आधे घंटे की मूसलाधार बारिश से जहां आम लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो वहीं नीचे के भागों में पानी भर जाने से लोगों को आफत का भी सामना करना पड़ा। क्षेत्र में हुई 20 एम.एम. बारिश से न्यूनतम तापमान 24 तथा अधिकतम तापमान 29 डिग्री सैलसियस रहा। मूसलाधार बारिश के चलते नवांशहर के कोठी रोड, कमेटी बाजार, कुलाम रोड़, रेलवे रोड़ तथा सलोह रोड़ सहित नीचे के भागों में जल भराव देखने को मिला।
बारिश सुबह के समय हुई इसलिए लोगों को अधिक परेशानी हुई तथा पानी निकलने में लगभग 3 घंटे लग गए। ऐसा पहली बार वहीं है क्योंकि ऐसा ही नजारा हर बारिश में देखने को मिलता है। स्थिति यह है कि शहर में हर बारिश में जलभराव कुछ खास जगहों पर होता है मगर कौंसिल राहत दिलाने में हर बार फेल होता है। शनिवार को हुई बारिश में फिर वही स्थिति बन गई।
बता दें कि शहर में शुक्रवार शाम से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे तथा ठंडी व तेज हवाएं चल रही थी तथा आज सुबह करीब 7 बजे बारिश शुरू हो गई जो करीब आधा घंटा लगातार होती रही। आधे घंटे तक हुई तेज बारिश से शहर के बाजारों में 2 से 3 फीट तक पानी जमा हो गया, जिसे निकलने में करीब 3 घंटे लग गए। शहर में हुए जलभराव की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई। लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए बारिश के पानी निकलने तक का इंतजार करना पड़ा। शहर के कोठी रोड, कुलाम रोड, गीता भवन रोड, तारा आईस फैक्टरी रोड, रविदास मोहल्ला, पंडोरा मोहल्ला आदि सुबह साढे 10 बजे तक भी जलमग्न रही। यह वह जगह हैं जहां से रोज लोग अपनी दुकानों व छात्र अपने स्कूलों-कालेजों में जाते हैं, लेकिन दुखांत यह है कि बारिश में यह भर जाती है।
इस स्थिति में लोगों के पास बारिश बंद होने और खुद ही पानी निकल जाने का इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहा। लोगों का कहना है कि कौंसिल की ओर से भले ही विकास के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं और आगे भी काम जारी है लेकिन बुनियादी तौर पर स्थिति पहले जैसी ही है। कहीं कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा। यह स्थितियां हर बारिश के दौरान पैदा होती हैं, लेकिन कौंसिल उक्त चिन्हित जगहों पर जल निकासी का कोई बंदोबस्त नहीं कर सका है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here