बरसाती पानी ने फिर बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 12:49 PM (IST)

रूपनगर (विजय): जम कर बारिश होने से शहर में तापमान गिरने से सर्दियों जैसा मौसम देखने को मिला। सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला दोपहर चार बजे तक जारी रहा और इस दौरान भी बारिश की रिमझिम बौछारें समाचार लिखे जाने तक जारी थीं। ठंड के चलते लोगों के घरों में पंखे व कूलर बंद रहे और लोगों ने सुहावने मौसम का लुत्फ उठाया। हालांकि शहर के निचले इलाकों में ड्रेनेज व्यवस्था की खामियां उजागर हुईं और गलियों व मोहल्लों में लबालब भरा पानी परेशानियों को इजाफा कर रहा था। शहर के अधिकतर स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं और स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने व लौटते समय वर्षा के कारण परेशानी झेलनी पड़ी। 


स्थानीय बेला चौक, बेला रोड मार्ग, गांधी स्कूल मार्ग, प्रीत कालोनी जैसे इलाकों में वर्षा का पानी नहर की तरह बह रहा था। लोग दिन भर अपने घरों में घुसे पानी को बाल्टियों की मदद से निकालते देखे गए और लोगों के वाहन गलियों में पानी जमा होने से खराब होते देखे गए। स्थानीय ज्ञानी जैल सिंह नगर, लखविन्द्र इंक्लेव व ग्रीन पैलेस के समीप भी बरसाती पानी ने समस्याएं पैदा कीं। गौरतलब है कि आज जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव घोषित किए जाने थे और मतगणना केंद्र तक पहुंचने को लेकर दूर-दराज से पहुंचने वाले अमले को वर्षा के कारण भारी मुशक्कत का सामना करना पड़ा। शहर के कई स्थानों पर खुले ग्राऊंड में धार्मिक आयोजन हेतु जो महंगे पंडाल लगाए गए थे वे भी बारिश के चलते पूरी तरह से भीग चुके थे। कुल मिलाकर वर्षा ने भले ही गर्मी से राहत पहुंचाने का कार्य किया, लेकिन दिन भर लोग बरसाती पानी की समस्या से जूझते देखे गए। 

bharti