सिविल सर्जन रूपनगर की अगुवाई में जिले के समूह एल.एच.वीज की रिव्यू बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 12:47 PM (IST)

रूपनगर (कैलाश): तंदरुस्त पंजाब मिशन के तहत जिले में लोगों को बढिय़ा स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के मकसद से सिविल सर्जन रूपनगर की अगुवाई में जिले की समूह एल.एच.वीज की रिव्यू बैठक हुई जिसमें उन्होंने स्टाफ की कारगुजारी का मूल्यांकन किया।इस मौके सिविल सर्जन द्वारा समूह मुलाजिमों को विभिन्न स्तर पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए एवं समस्याओं को दूर करने के प्रति विचार-विमर्श हुआ। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. निधि श्रीवास्तवा ने समूह बी.ई.ईज तथा एल.एच.वीज को निर्देश दिए कि वह अपने स्तर पर यकीनी बनाएं कि उनके ब्लाक में काम कर रहे कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी तनदेही के साथ निभा रहे हैं तथा खासतौर पर ममता दिवस जैसे दिनों पर तंदरुस्त पंजाब मिशन के तहत वह स्वयं सुपरविजन करके इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं प्रत्येक वर्ग के लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं या नहीं।

 फैमिली प्लानिंग के विषय पर बोलते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी डोली सिंगला ने कहा कि फैमिली प्लानिंग का कार्य लक्ष्य के अनुसार प्राप्त करने के लिए लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता पैदा की जाए तथा इस संबंधी अपनाए जाने वाले विभिन्न तरीकों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए। हाई रिस्क केसों का निरंतर फालोअप किया जाए तथा होम डिलीवरी वाले केसों के संबंध में गांव की पंचायत तथा शहरी क्षेत्र में पार्षद एवं महिला आरोग्य समिति के मैंबरों के सहयोग से गर्भवती महिला को संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित किया जाए। जिला मानीटरिंग अधिकारी लखवीर सिंह ने एच.एम.आई.एस. तथा आर.सी.एच. पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्रियों की कारगुजारी संबंधी विस्तारपूर्वक चर्चा की। 

bharti