ट्रैक्टर-ट्राली और मोटरसाइकिल की टक्कर में बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर जख्मी
punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 06:50 PM (IST)

रोपड़ (सैनी): नंगल-भाखड़ा मुख्य मार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्राली और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर जख्मी हो गया। जानकारी देते हुए एडिशनल एसएचओ नंगल राकेशविन्द्र सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार सुनील और उसका छोटा भाई अनिल कुमार भाखड़ा से नंगल की ओर आ रहे थे कि पीआरओ कार्यालय से कुछ ही दूरी पर इनकम टैक्स कार्यालय के समाने टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार सुनील कुमार पुत्र चैन सिंह निवासी गांव दोबड़ तहसील नैना देवी जिला बिलासपुर की मौके पर ही मौत हो गई और छोटा भाई अनिल कुमार गंभीर जख्मी हो गया। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने उक्त लोगों को बीबीएमबी अस्पताल पहुंचाया यहां सुनील को मृत घोषित कर दिया है और अनिल कुमार गंभीर जख्मी का ईलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि सुनील का पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सौंप दी है और मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक को पकड़ने की कारवाई शुरू कर दी है।