पंजाब के इस जिले में दिखा सिख और मुस्लिम भाईचारे की एकता का सबूत

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 04:46 PM (IST)

रूपनगर (सज्जन सिंह सैनी): बीते दिनों पटियाला में हिंदू और सिख भाईचारे के लोगों में तकरार देखने को मिला था। रूपनगर में ईद मौके के सिख भाईचारे ने मुस्लिम भाईचारे को ईद मनाने के लिए गुरूद्वारे के लंगर हाल की जगह दे कर आपसी भाईचारे का सबूत दे दिया है। 

जानकारी के अनुसार रूपनगर में मुस्लिम भाईचारे की बहुत बड़ी तदाद है पर बड़े धार्मिक समागमों के लिए मुस्लिम भाईचारे के पास से कोई ऐसी बड़ी सांझी जगह नहीं है, जिस जगह पर वह सभी इकठ्ठा हो सकें। हर साल गुरुद्वारा टिब्बी साहिब के प्रबंधकों की तरफ से आपसी भाईचारे का सबूत देते हुए मुस्लिम भाईचारे को गुरू के लंगर हाल की जगह ईद का त्योहार मनाने के लिए दी जाती है।

इस बारी भी ईद का त्योहार मनाने के लिए गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों की तरफ से मुस्लिम भाईचारे के लिए लंगर हाल की चार दवारी के दरवाजे खोल दिए गए, जिसमें मुस्लिम भाईचारे के लोगों की तरफ से ईद का त्योहार धार्मिक रीति रिवाजों के साथ धूम धाम के साथ मनाया गया। इस मौके गुरूद्वारे के प्रबंधकों ने मुस्लिम भाईचारे को ईद की बधाई देते हुए गले मिल कर आपसी भाईचारे की मिसाल कायम की। इस मौके पर पुलिस प्रसासन की तरफ से भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए जिससे शरारती तत्व किसी गलत हरकत को अंजाम न दे सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kalash