सवा 2 लाख रुपए की राशि खर्च करने की मंजूरी दी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 02:55 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): डिप्टी कमिश्रर कम चेयरमैन रोगी कल्याण समिति विनय बबलानी ने  समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में जिला अस्पताल के मरीजों की सुविधा के साथ संबंधित जरूरतों की पूर्ति के लिए सवा 2 लाख रुपए के करीब राशि के खर्च को मंजूरी दी गई। सरकार तथा गैर सरकारी सदस्यों पर आधारित इस समिति की ओर से आज जिन जरूरतों पर सहमति व्यक्त की गई, उनकी खरीद संबंधी डिप्टी कमिश्रर की ओर से नियमों व शर्तों की पालना को यकीनी बनाने के आदेश दिए गए हैं। मंजूर की गई जरूरतों  में लेबर रूम के लिए हैंडी डिजीटल फीटल डोपलर, बी.पी.एप्रैट्स, जैनरेटर, इनवर्टर व फायर सिस्टम के लिए जरूरी बैटरियां, एमरजैंसी लेबर तथा मेल-फीमेल वार्डों के लिए जरूरी सामान इत्यादि शामिल हैं।

डिप्टी कमिश्रर ने गैर सरकारी सदस्यों को अस्पताल में डाक्टरों की कमी संबंधी जानकारी उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाने का भरोसा दिया। इस अवसर पर कार्यकारी सिविल सर्जन डा. देवेंद्र ढांडा, एस.एम.ओ. डा. हरविन्द्र सिंह, जिला डैंटल अधिकारी गुलजार चंद, सीनियर उप प्रधान कुलवंत कौर, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि अशोक शर्मा, रतन जैन, रशपाल सिंह हाफिजाबादी आदि उपस्थित थे।   

bharti