कांग्रेस की मौजूदा सरकार हर फ्रंट पर फेल : संता सिंह

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 10:44 AM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी): शिरोमणि अकाली दल बादल की एक बैठक का आयोजन जिला जत्थेदार बुध सिंह बलाकीपुर की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें जिले के लिए नियुक्त ऑब्जर्वर संता सिंह पूर्व चेयरमैन एस.एस. बोर्ड तथा सहायक ऑब्जर्वर बलदेव सिंह खैहरा विधायक हलका फिल्लौर के अतिरिक्त हलका नवांशहर के इंचार्ज तथा पूर्व चेयरमैन मार्कफैड जरनैल सिंह, हलका बंगा के इंचार्ज तथा विधायक डा. एस.के. सुखी तथा हलका बलाचौर के इंचार्ज व पूर्व विधायक चौ. नंद लाल विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

बैठक में संता सिंह ने बताया कि पार्टी हाईकमान के आदेशों पर प्रत्येक जिले में 15 अगस्त से पहले जिला जत्थेबंदियां तथा समूह विंगों का गठन करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने जिला टीम को सदस्यता अभियान चलाने तथा पार्टी को और सुदृढ़ करने के आदेश भी दिए। इसके उपरान्त सर्कल वाइज बैठकों का आयोजन किया जाएगा तथा सर्वसम्मति से आने वाले पंचायत चुनावों तथा जिला परिषद के उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो रही है। विधानसभा में किए वायदों को जहां पूरा नहीं किया जा रहा है, वहीं प्रदेश में नशों का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस अवसर पर अकाली दल महिला विंग की प्रधान बीबी सतिन्द्र कौर बीसला, परम सिंह खालसा, कुलजीत सिंह लक्की, कुलविन्द्र सिंगला, विक्की गिल, सुखदीप सिंह शिकार, शंकर दुग्गल, हेमन्त रणदेव बॉबी नगर कौंसिल प्रधान राहों, सोहन लाल ढाडा, गुरमेल बाली, बलदेव भारती राहों आदि उपस्थित थे।

Punjab Kesari