स्कूटी व मोटरसाइकिल की टक्कर, महिला और युवक जख्मी

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 10:27 AM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब : सुबह पुराना बस स्टैंड श्री कीरतपुर साहिब में स्कूटी तथा मोटरसाइकिल की टक्कर हो जाने के कारण एक एक्टिवा सवार महिला तथा एक मोटरसाइकिल सवार युवक जख्मी हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुराना बस स्टैंड के डिवाइडर कट-मार्ग से गांव कोटला को जाने के लिए जब स्कूटी सवार 2 महिलाएं सड़क पार करने लगीं तो अपनी साइड से श्री आनंदपुर साहिब की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल के साथ स्कूटी की टक्कर हो गई। एक्टिवा चला रही पूजा निवासी कोटला पावर हाऊस का बचाव हो गया जबकि पीछे बैठी जसविन्द्र कौर पत्नी विनोद कुमार निवासी गांव कोटला पावर हाऊस जख्मी हो गई।

जबकि मोटरसाइकिल चालक नौजवान परगट सिंह निवासी गांव नानक सर कलेरां जिला लुधियाना जख्मी हो गया जबकि उसके पीछे बैठा नौजवान हरप्रीत सिंह का बचाव हो गया। यह दोनों नौजवान अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव से तख्त श्री केसगढ़ साहिब श्री आनंदपुर साहिब को माथा टेकने के लिए जा रहे थे। इस दौरान मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने 108 एंबुलेंस बुला कर दोनों घायलों को इलाज के लिए भाई जैता जी सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब भेज दिया।

इस दौरान एकत्रित हुए लोगों ने बताया कि पुराने बस स्टैंड के डिवाइडर कट मार्ग की लंबाई तो ठीक है पर इसकी चौड़ाई बहुत कम है। दूसरा इस चहुमार्गीय रोड पर सड़क यातायात बहुत अधिक रहता है, जब भी कोई अपनी साइड होने के लिए सड़क का डिवाइडर पार करके दूसरी साइड होने लगता है तो अपनी साइड से तेज रफ्तार में आ रहे वाहनों के साथ उनकी टक्कर होने की संभावना बनी रहती है। अब तक यहां कई हादसे घट चुके हैं।

शहरवासियों ने डिप्टी कमिश्नर रूपनगर से मांग की कि पुराना बस स्टैंड श्री कीरतपुर साहिब डिवाइडर कट के साथ ट्रैफिक लाइटें लगाई जाएं अथवा यहां पक्के तौर पर ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम तैनात किया जाए ताकि हादसों को रोका जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash