चुनावों से पहले सीमावर्ती क्षेत्र सील

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 11:06 AM (IST)

नंगल (राजवीर): पंजाब में होने वाले चुनावों को लेकर आज यहां सीमावर्ती इलाके को पूरी तरह से सील कर आने-जाने वालों की चैकिंग बढ़ा दी गई। इसके अलावा दोपहिया वाहनों पर 3 या 4 लोगों की सवारी करने वालों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लेकर उनके चालान काटे गए। इस मुहिम की अगुवाई सीनियर पुलिस अधिकारी डी.एस.पी. नंगल जी.पी. सिंह ने की।

जिला परिषद व ब्लाक समितियों के 19 सितम्बर को होने वाले चुनावों को लेकर नंगल पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। डी.एस.पी. जी.पी. सिंह ने बताया कि नंगल के साथ लगते मैहतपुर व भाखड़ा-नंगल मुख्य मार्ग पर स्थित बी.बी.एम.बी. के पब्लिक रिलेशन कार्यालय के निकट नाकेबंदी की गई है और इस दौरान उक्त मार्ग पर आने-जाने वाले हर वाहन की जांच करने के उपरांत ही आगे बढऩे दिया जा रहा है।

bharti