विभिन्न मांगों को लेकर सीनियर सिटीजन आज डी.सी. को सौंपेंगे मांग पत्र

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 10:57 AM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी/मनोरंजन): सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन नवांशहर के सुविधा केन्द्र के मीटिंग हाल में डा. जे.डी. वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जनरल सचिव प्रो. एस.के. बरुटा तथा सुभाष अरोड़ा ने बताया कि बैठक में सीनियर सिटीजन तथा शहर की समस्याओं संबंधी गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में नवांशहर शूगर मिल से उडऩे वाली राख संबंधी चर्चा करते हुए कहा कि मिल से निकलने वाली राख से शहर निवासियों विशेष तौर पर बच्चों तथा बूढ़ों की सेहत संबंधी भारी समस्याएं हो रही हैं। बैठक में पीने वाले स्वच्छ पानी, बारादरी पार्क की उचित सफाई, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों तथा शहर के बाजारों में हुए अवैध अतिक्रमण संबंधी 10 दिसम्बर को डी.सी. को मांग पत्र देने का निर्णय लिया है। 

इस अवसर पर बैंक अधिकारी विकास गाबा तथा मनोज कुमार ने बैंकों की ओर से सीनियर सिटीजन को मिलने वाली विशेष सुविधाओं संबंंधी जानकारी दी। वहीं दिसम्बर महीने में जिन सीनियर सिटीजन के जन्म दिवस अथवा शादी की वर्षगांठ पड़ती है उन्हें बधाई दी गई। मीटिंग में मास्टर हुसन लाल, एम.पी. पाठक, सुभाष अरोड़ा, अजीत सरीन, यशपाल सिंह हाफिजावादी आदि उपस्थित थे।

bharti