अकादमी ने शहीद कुलविन्द्र सिंह के परिवार को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 02:02 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): पुलवामा में पिछले दिनों शहीद हुए गांव रौली के सैनिक कुलविन्द्र सिंह के पिता को इंडियन मैडीकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) नवांशहर और जालंधर अकादमी आफ पीडयॉट्रिक्स ने संयुक्त तौर पर 50-50 हजार रुपए सहित कुल 1 लाख रुपए की सहायता राशि भेंट की है। इस अवसर पर नवांशहर से पहुंचे आई.एम.ए. के स्टेट कौंसिल मैंबर डा. परमजीत मान और एस.एम.ओ. सड़ोआ डा. कुलविन्द्र मान ने शहीद कुलविन्द्र सिंह के गांव रौली में पहुंच कर उक्त संस्थाओं की तरफ से 50-50 हजार रुपए का चैक शहीद कुलविन्द्र सिंह के पिता दर्शन सिंह को प्रदान किया गया। 

डा. परमजीत मान ने कहा कि दुख की इस घड़ी में उक्त संस्थाओं के सभी डाक्टर्स उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के चारों शहीदों को उक्त सहायता राशि प्रदान करने के कार्य में गोराया, पठानकोट, फगवाड़ा, कपूरथला, नवांशहर और जालंधर के समूह डाक्टर्स में शामिल जालंधर अकादमी आफ पीडयॉट्रिक्स के प्रधान डा. जतेन्द्र सिंह, डा. टी.एस. रंधावा, डा. गुरदीप सिंह, डा. नंदिता पठानकोट, डा. राजेन्द्र थिंद, आई.एम.ए. प्रधान डा. सुखिन्द्र नागरा और डा. जगमोहन पुरी ने अहम योगदान दिया।

 

Anjna