गांव के समीप शराब का ठेका शिफ्ट करने पर महिलाओं ने जताया रोष

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 01:52 PM (IST)

नूरपुर बेदी(भंडारी): गांव बजरूड़ में दूर-दराज स्थित शराब के ठेके को गांव की सघन आबादी की तरफ तबदील करने का पता लगने पर एकत्रित महिलाओं ने इसका विरोध जताया। हंगामा उस समय और बढ़ गया जब ठेकेदार की गाड़ी में लाद कर लाई गई शराब की पेटियों में से बोतलें निकाल कर महिलाओं ने सड़क पर डंडों व लाठियों से फोड़ दीं।

जानकारी अनुसार कुछ वर्ष पहले गांव में ठेका खोलने का गांव वासियों द्वारा विरोध किए जाने के कारण इस बार गांव से काफी दूरी पर शराब का ठेका चल रहा था। मगर सायं जब अचानक ठेकेदार के कारिंदे उक्त ठेके से कुछ दूरी पर गांव के समीप ही एक पानी वाली मोटर के कमरे में शराब रखकर नई जगह में ठेका चालू करने की फिराक में थे तो पता चलने पर गांव की महिलाएं लाठियां लेकर पहुंच गईं। इस दौरान गुस्से में आई महिलाओं ने ठेके की गाड़ी में लदी शराब की कुछ पेटियों में से बोतलें निकाल कर फोड़ दीं। भले ठेके के कारिंदों ने अपनी सफाई में ठेका न खोलकर केवल ठेके के लिए जगह की तलाश किए जाने की बात कही मगर महिलाओं ने एक नहीं सुनी तथा उन्हें खदेड़ कर सांस लिया।

वर्णनीय है कि गांव बजरूढ़ के लिए अलॉट हुए उक्त ठेके के लिए जगह को लेकर उक्त मामला पुलिस चौकी में भी पहुंचा था तथा पंचायत द्वारा जल्द कोई निर्धारित स्थान देने की बात कही गई थी। मगर तभी से ही ठेकेदार द्वारा गांव से कई किलोमीटर दूर उक्त ठेका चलाया जा रहा था जो बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हो जाने पर ठेकेदार द्वारा इसे शिफ्ट किए जाने पर विचार किया गया था। अभी गांव से दूर उक्त ठेके के पास ही किसी नई जगह की तलाश की जानी थी कि गांव वासियों ने अनावश्यक हंगामा खड़ा कर दिया। गांव के सरपंच बचना राम ने कहा कि गांव वासियों में काफी विरोध पनप रहा है जिस कारण गांव के समीप किसी भी सूरत में ठेका खुलने नहीं दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal