नामी कंपनियों के गीजर के नकली स्टीकर लगाते दुकानदार काबू, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2023 - 03:33 PM (IST)

रूपनगर : जिले की मोरिंडा पुलिस ने शहर के एक दुकानदार को नामी कंपनियों के गीजर के नकली स्टिकर लगाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर दुकानदार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सुनील कुमार एस.एच.ओ. मोरिंडा शहरी ने बताया कि स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड मैनेजर राजिंदर सिंह पुत्र गुरपाल सिंह ने मोरिंडा पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उषा इंटरनैशनल कंपनी और टीटीके प्रेस्टीज लिमिटेड कंपनी उनकी अधिकृत कंपनियाँ हैं राजिंदर सिंह ने अपने आवेदन में कहा कि वह मोरिंडा शहर में एक सर्वेक्षण कर रहे थे और देखा कि सरकारी अस्पताल मोरिंडा के पास संत नगर में रणजीत इलैक्ट्रिकल दुकान के मालिक रणजीत सिंह ने अपनी दुकान और गोदाम में उषा और प्रेस्टीज कंपनी के नकली स्टिकर लगाकर गीजर बेच रहा था जिससे उसकी कंपनी और सरकार को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा था।

इंस्पैक्टर सुनील कुमार ने बताया कि फील्ड मैनेजर राजिंदर सिंह के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए एएसआई नरिंदर पाल सिंह, सिपाही सुखबीर सिंह और सिपाही रविंदर सिंह की पुलिस पार्टी ने दुकान के मालिक रणजीत सिंह को वॉटर गीजर पर उषा और प्रेस्टीज कंपनी के नकली स्टिकर लगाते रंगे हाथ पकड़ा। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि मोरिंडा पुलिस ने रणजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर 9 संत नगर मोरिंडा के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट 1957 की धाराएं 63/65 के तहत मामला नंबर 108 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash