शॉर्ट सर्किट से इंडोसिंड बैंक में लगी आग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 10:11 AM (IST)

बंगा (चमन लाल/ राकेश): बंगा-गढ़शंकर रोड पर स्थित इंडोसिंड बैंक की शाखा में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। घटना में ए.सी., बैंक रिकॉर्ड व फर्नीचर आदि जल गया जबकि कैश व लॉकर पूरी तरह सुरक्षित हैं।

बैंक के गार्ड लाडी ने बताया कि वह रात्रि ड्यूटी दौरान बैंक के बाहर मौजूद था। सुबह 5.30 बजे उसने बैंक की सीङ्क्षलग से धुआं निकलते हुए देखा तो इस संबंधी तुरंत थाना सिटी बंगा पुलिस व फायर ब्रिगेड नवांशहर के अधिकारियों को सूचना दी। इस पर फायर ब्रिगेड अधिकारी शमशेर सिंह व उनके साथी तरसेम सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने शटर के ताले तोड़कर देखा तो अंदर आग लगी हुई थी व सामान जल चुका था। इस दौरान बैंक के डिप्टी मैनेजर जगदीप तौखी, बैंक स्टाफ मैंबर सुमित वधवा, वनिश भनोट ने बताया कि आगजनी में बैंक का मुख्य काऊंटर, ए.सी., बैंक रिकॉर्ड व फर्नीचर आदि का नुक्सान हुआ है जबकि कैश व लॉकर पूरी तरह सुरक्षित हैं। वहीं बंगा सिटी पुलिस के एस.एच.ओ. परमिन्द्र सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच उपरान्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

swetha