54,750 एम.एल. अवैध शराब सहित 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 03:22 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): पंजाब के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब से 80 से अधिक लोगों की मौतों के बाद जिला पुलिस ने जिले में अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ चलाई विशेष मुहिम के तहत 5 विभिन्न मामलों में 54,750 एम.एल. तथा 3 बोतलेें अवैध शराब बरामद कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सदर नवांशहर में तैनात ए.एस.आई. अमरजीत सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी दौरान गश्त टी-प्वाइंट हंसरों रोड बस अड्डा करियाम में विशेष नाके पर मौजूद थी कि दूसरी ओर से स्कूटी पर आ रहे 2 व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गए तथा अपनी स्कूटी को वापस मोड़ कर भागने लगे इस दौरान स्कूटी से शराब की बोतलें भी नीचे गई। उक्त व्यक्तियों को काबू करने के लिए पुलिस कर्मचारियों ने उनका पीछा कर एक व्यक्ति को काबू कर लिया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जसवंत सिंह के तौर पर की गई जबकि भागने वाला व्यक्ति उसका पुत्र सतनाम सिंह पाया गया। काबू किए व्यक्ति से 18 हजार एम.एल. (24 बोतल) अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने जसवंत सिंह तथा सतनाम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

थाना काठगढ़ में तैनात ए.एस.आई. संदीप ने बताया कि गुप्त सूचना पर पार्टी ने एक व्यक्ति जिसकी पहचान माईदास के तौर पर की है को काबू करके उससे 18 हजार एम.एल. (24) बोतलेंं अवैध शराब बरामद की है। इसी थाने में तैनात ए.एस.आई. रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने 8250 एम.एल.(11 बोतल) शराब सहित एक व्यक्ति जिसकी पहचान धर्मप्रीत उर्फ ढोला के तौर पर की गई है को काबू कर मामला दर्ज कर लिया है। थाना सदर बलाचौर में तैनात ए.एस.आई. मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी नेे सूचना के आधार पर अवैध शराब रख कर ग्राहकों का इंतजार कर रहे जगजीत उर्फ नीका को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 10,500 एम.एल .(14 बोेतल अवैध शराब बरामद की। गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना औड़ में तैनात ए.एस.आई. बलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने एक व्यक्ति जिसकी पहचान हरजिन्दर सिंह के तौर पर की गई है को काबू करके उसके कब्जे से 3 बोतल अवैध शराब बरामद की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News