सुखबीर बादल ने रूपनगर के नवनियुक्त सर्कल प्रधानों के साथ की पहली बैठक

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 03:07 PM (IST)

रूपनगर (विजय): शिरोमणि अकाली दल के जत्थेबंदक ढांचे को मजबूत करने के लिए पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा लगतार विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत उन्होंने जिला रूपनगर के विधानसभा हलका रूपनगर तथा चमकौर साहिब के नवनियुक्त सर्कल प्रधानों के साथ आज पहली बैठक करके उन्हें बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए जहां जिम्मेदारी सौंपी, वहीं विरोधी पार्टियों के साथ निपटने के भी विशेष गुर सिखाए। 

आज हुई बैठक में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ उप-प्रधान एवं हलका रूपनगर का नेतृत्व करने वाले डॉ. दलजीत सिंह चीमा, विधानसभा हलका चमकौर साहिब के इंचार्ज हरमोहन सिंह संधू, एस.जी.पी.सी. सदस्य अमरजीत सिंह चावला, परमजीत सिंह लक्खेवाल, अजमेर सिंह खेड़ा तथा पूर्व प्रधान सर्कल नूरपुरबेदी दिलबाग सिंह माणकूमाजरा सहित सर्कल प्रधानों में चमकौर साहिब से अमनदीप सिंह मांगट, बहरामपुर बेट से करनैल सिंह सैदपुर, बेला से परमजीत सिंह सुरतापुर, मोरिंडा से अमृतपाल सिंह खटड़ा, लुठेड़ी से ऊधम सिंह राणा, काईर्नौर से गुरप्रीत सिंह बाठ, सिंघ भगवंतपुरा से दर्शन सिंह दुलचीमाजरा तथा घड़ूृंआं से सर्बजीत सिंह धनोआ शामिल थे।

इसी प्रकार विधानसभा हलका रूपनगर से सर्कल प्रधानों में रूपनगर सिटी से परमजीत सिंह माक्कड़, पुरखाली से जसवीर सिंह, घनौली से रविन्द्र सिंह, अबियाणा से लेखराज, नूरपुरबेदी से कुलजिन्द्र सिंह तथा डूमेवाल से सतनाम सिंह के नाम शामिल हैं। क्योंकि अभी तक शिरोमणि अकाली द्वारा विधानसभा हलका आनंदपुर साहिब के अंतगर्त पड़ते सर्कल प्रधानों बारे कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसलिए इस हलके के साथ सम्बंधित सर्कलों के प्रधानों को इस बैठक में निमंत्रण नहीं दिया गया था लेकिन अन्य जिले के सर्कल प्रधान की नियुक्तियों के उपरान्त विधानसभा हलका आनंदपुर साहिब में प्रधानगी के दावेदारों की गतिविधियां और दिल की धड़कनें तेज हो चुकी हैं।

Mohit