मिशन तंदुरुस्त पंजाब श्री आनंदपुर साहिब में शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 04:21 PM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब(बाली): पंजाब के शहरों में अधिक से अधिक पौधे लगाकर हरा-भरा वातावरण पैदा करना चाहिए। शहरों में हरियाली ही खुशहाली का मार्ग है। प्राकृतिक पर्यावरण व स्वच्छ वातावरण बीमारियों को दूर रखने में अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहा है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अगुवाई में प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की इस मुहिम को पूरा प्रोत्साहन मिल रहा है।

यह विचार नगर कौंसिल श्री आनंदपुर साहिब के प्रधान हरजीत सिंह जीता ने श्री आनंदपुर साहिब को हरा-भरा रखने की मुहिम के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मिशन तंदुरुस्त पंजाब द्वारा लोगों को गंदगी मुक्त पर्यावरण तथा गंदगी से होने वाली बीमारियों के बचाव को लेकर जागरूक किया गया है ताकि लोग गंदगी से पैदा होने वाली बीमारियों से बच सकें। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान इंद्रजीत सिंह अरोड़ा, पार्षद मनप्रीत कौर अरोड़ा, गुरअवतार सिंह चन्न, राम सिंह व इंद्रजीत कौशल मुख्य रूप से मौजूद थे। 
 

Vatika