फूड सेफ्टी जागरूकता मुहिम के दौरान सैंपल भरे

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 11:06 AM (IST)

रूपनगर(कैलाश): तंदुरुस्त पंजाब मिशन के तहत सिविल सर्जन डा. हरेन्द्र कौर के निर्देशानुसार फूड कमिश्नर डा. सुखराव सिंह तथा उनकी टीम द्वारा फूड सेफ्टी जागरूकता मुहिम के दौरान की जा रही गतिविधियों के तहत श्री आनंदपुर साहिब तथा इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में खान-पान की वस्तुओं तथा फल, सब्जी विक्रेताओं को फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड एक्ट के नियमों संबंधी जागरूक किया गया। 

इस मौके पर टीम द्वारा 4 जगहों से दूध के सैंपल, 3 खाने वाले नमकीन के सैंपल, 2 सैंपल टाफियां, 1 आम का सैंपल तथा एक सैंपल सरसों के तेल का भरा गया और उन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया। इस दौरान करीब 15 लीटर घटिया क्वालिटी का जूस मौके पर नष्ट करवाया गया। डा. सुखराव सिंह ने बताया कि तंदुरुस्त पंजाब मिशन के तहत गर्मियों के सीजन को मुख्य रखते हुए निरंतर रूप में सैंपङ्क्षलग तथा जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं। इस मौके पर फूड सेफ्टी अधिकारी विक्रम सिंह, बी.सी.सी. सुखजीत कंबोज व संजय कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। 
 

Vatika