कुएं में गिरने से सेवामुक्त अध्यापक की मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 08:52 AM (IST)

नूरपुरबेदी(संजीव): गांव समीरोवाल में एक सेवामुक्त अध्यापक की गहरे कुएं में गिरने से मौत हो गई। पुलिस के पास दर्ज करवाए बयानों में मृतक अध्यापक के लड़के जतिन्द्रपाल सिंह निवासी समीरोवाल ने बताया कि 12 जून की शाम को करीब साढ़े 6 बजे उसके पिता जसविंद्र सिंह जो सेवामुक्त अध्यापक हैं आपने घर के पास रविदास भगत जी के गुरुद्वारा साहिब के समीप स्थित गहरे व सूखे पड़े कुएं पर बैठे हुए थे। जब वह वहां से उठने लगे तो अचानक पीछे की तरफ 50-52 फीट गहरे कुएं में गिर गए।

इस हादसे का पता चलते ही उन्हे तुरंत गांववासियों की सहायता से कुएं में से बाहर निकाला गया। उनके सिर व शरीर के अन्य अंगों पर गहरी चोटें लगने के कारण उन्हें तुरंत उपचार के लिए निकटवर्ती सरकारी अस्पताल सिंहपुर ले जाया गया। मगर वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। कुदरती व अचानक हुए इस हादसे के चलते स्थानीय पुलिस ने परिजनों के बयानों पर 174 के तहत कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के उपरांत वारिसों के हवाले कर दिया।

Anjna