मछलियों को आटा डालते समय पांव स्लिप करने से अध्यापक नहर में बहा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 09:08 AM (IST)

नूरपुर बेदी/श्री कीरतपुर साहिब(संजीव/बाली): कस्बा बुंगा साहिब के समीप से गुजरती भाखड़ा नहर में नूरपुर बेदी शहर का एक नौजवान अध्यापक मछलियों को आटा डालते समय अचानक पांव स्लिप होने से नहर में बह गया। 

जानकारी अनुसार नूरपुर बेदी निवासी केतन शर्मा (42) पुत्र पंडित विनोद शर्मा ब्लाक नूरपुर बेदी के सरकारी एलीमैंट्री स्कूल सरथली में बतौर अध्यापक तैनात है तथा पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब प्रोजैक्ट तहत बतौर कलस्टर मास्टर ट्रेनर (सी.एम.टी.) के रूप में सेवा निभा रहा है। वह प्रात: करीब 10.30 बजे अपने पिता के साथ भाखड़ा नहर में मछलियों को आटा डाल रहा था।इस दौरान अध्यापक का अचानक पांव स्लिप कर गया और वह देखते ही देखते नहर के पानी के बहाव में बह गया। अध्यापक के पिता द्वारा मौके पर काफी शोर मचाया गया परंतु आसपास किसी के न होने के कारण वह उन्हें बचा नहीं सके। समाचार लिखे जाने तक अध्यापक की नहर में खोज जारी थी।
 

swetha