OPD के कंप्यूटरों में आई तकनीकी खराबी, रोगी हुए परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 10:36 AM (IST)

रूपनगर (कैलाश): जिला अस्पताल के ओ.पी.डी. विभाग में रोगियों की नई रजिस्ट्रेशनन के लिए लगे कंप्यूटरों में आई तकनीकी खराबी के कारण रोगियों को लंबे समय तक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधकों द्वारा कंप्यूटर ना चलने के कारण स्टाफ को रोगियों की मैनुअल रजिस्ट्रेशन करने के दिए गए निर्देशों के बाद रोगियों की रजिस्ट्रेशन चालू हो सकी, तब जाकर रोगियों ने राहत की सांस ली।

मिली जानकारी के अनुसार दो छुट्टियों के बाद आज प्रात: 8 बजे अस्पताल खुलने से पहले रोगियों की लंबी लाईन ओ.पी.डी. विभाग से लेकर अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार तक पहुंच गई थी, लेकिन ओ.पी.डी. विभाग में रजिस्ट्रेशन के लिए लगे कंप्यूटरों में आनलाईन खराबी आ जाने के कारण रजिस्ट्रेशन ठप्प हो गई। 2 घंटे तक जब रोगियों की रजिस्ट्रेशन चालू ना हो सकी तो इसकी जानकारी जिला अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. तरसेम सिंह को दी गई। जिन्होंने रोगियों की भीड़ को देखते हुए रजिस्ट्रेशन विभाग के स्टाफ को मैनुअल रजिस्ट्रेशन करने के लिए निर्देश दिए। जिसके बाद रोगियों ने राहत की सांस ली। इस अवसर पर डाक्टरों के कमरे के आगे भी रोगियों की भारी भीड़ लगी रही।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash