फसलों की ढुलाई के लिए बनाई नई टैंडर नीति ‘फ्लॉप’

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 12:59 PM (IST)

नवांशहर(मनोरंजन): सरकार द्वारा मंडियों में फसलों की ढुलाई के लिए बनाई गई नई टैंडर नीति पहली बार ही पूरी तरह फ्लाप होती नजर आ रही है, क्योंकि जिले की अधिकतर मंडियों व खरीद केंद्रों में गेहूं की लिफ्टिंग का काम ढीला होने के कारण मंडियों में गेहूं की बोरियों के अंबार लगे पड़े हैं।

खरीद केंद्रों में गेहूं की आमद के लिए जगह की कमी होने के कारण बहुत परेशानी आ रही है। इस मसले से निपटने के लिए आढ़तियों द्वारा गेहूं की बोरियों की ‘ढाग’ लगाकर जगह बनाई जा रही है। इससे मेहनत व समय दोनों बर्बाद हो रहे हैं, साथ ही मौसम का बदलता मिजाज भी गंभीर संकट बना हुआ है, जिस कारण यहां किसानों को आढ़तियों को भारी मुश्किलें पेश आ रही हैं। उनका कहना है कि लिङ्क्षफ्टग का काम समय पर मुकम्मल किया जाए ताकि गेहंू लाने वाले किसानों को परेशान न होना पड़े। 

Punjab Kesari