बेखौफ चोरों का आतंक, एक ही रात में 4 घरों को निशाना बना ले गए लाखों के गहने व नकदी

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 05:37 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): वीरवार रात चौकी कलवां के अंतर्गत पड़ते गांव सैदपुर में चोरों ने एक ही रात में 4 घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी तथा भारी मात्रा में गहने चोरी कर लिए। इन चोरियों के कारण गांव में दहशत का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने सबसे पहले गांव सैदपुर में पूर्व सैनिक गुलजार सिंह पुत्र छज्जू के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। बुजुर्ग गुलजार सिंह के अनुसार चोर खेतों की तरफ से घर की पिछली तरफ से भीतर दाखिल हुए। इस दौरान चोर उनके घर से करीब 18 तोले सोने के गहने, जिनकी अंदाजन कीमत 10 से 11 लाख रुपए बनती है को चोरी कर ले गए। इसके अलावा चोर घर में रखी एक लाख रुपए की नकदी भी चोरी करके ले गए।

इसी घर के पास स्थित किसान शिंगारा सिंह पुत्र हरी राम के घर भी चोर पिछली तरफ से घर के भीतर दाखिल हुए तथा करीब 5 तोले सोने के तथा कुछ चांदी के जेवर चोरी करके ले गए। इसके बाद गांव से बाहर स्थित मनदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह के घर से चोर करीब 15 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर गए। इसके उपरांत गांव डूमेवाल स्थित सुखदेव फीड तथा दशमेश शटरिंग स्टोर के मालिक हरदियाल सिंह के गांव सैदपुर में फिरनी पर स्थित चौथे व अंतिम घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने सबसे पहले पीछे से दाखिल होकर एक कमरे की ग्रिल उखाड़ी।

गांव की पूर्व सरपंच कमलजीत कौर के पति हरदियाल सिंह ने बताया कि वह कूलर लगा कर एक कमरे में सोए हुए थे। जबकि घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में ए.सी. लगा कर सोए हुए थे। इस दौरान चोरों ने दूसरे कमरों में दाखिल होकर अलमारी में रखी 2 लाख 10 हजार रुपए की नकदी चोरी की तथा फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पारिवारिक सदस्यों को सुबह उठने के उपरांत ही घर में चोरी होने संबंधी पता चला।

फिंगर प्रिंट माहिरों की मदद से जल्द किसी नतीजे पर पहुंचेंगे : चौकी इंचार्ज
उक्त चोरी की घटनाओं संबंधी पता चलने पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कलवां सब-इंस्पेक्टर सरताज सिंह ने छानबीन आरंभ की। उन्होंने बताया कि उक्त चोरी की घटनाओं को सुलझाने के लिए रूपनगर से फिंगर प्रिंट माहिरों को बुलाया गया है तथा जल्द किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा। लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है तथा गांववासी उक्त वारदातों के कारण भयभीत हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash