ठेका मुलाजिम एक्शन कमेटी कैबिनेट मंत्रियों के विरुद्ध करेगी प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 10:55 AM (IST)

रूपनगर(विजय): एक तरफ कांग्रेस पार्टी केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध सड़कों पर आकर भारत बंद करवा रही है कि महंगाई बहुत बढ़ चुकी है तथा आम जनता महंगाई से बहुत दुखी है, पर हैरानीजनक बात यह है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार तथा पार्टी के नेताओं को महंगाई नजर नहीं आ रही है तथा अस्थायी मुलाजिमों को दी जा रही 4000-5000 वेतन में सोचते जा रहा है कि मुलाजिम अपने घर का गुजारा चला लें, जबकि आज रसोई गैस सिलैंडर ही 1000 रुपए तक में मिल रहा है। 

उक्त बातें ठेका मुलाजिम एक्शन कमेटी के नेता जतेन्द्रपाल सिंह, संतोष कुमार, प्रदीप शर्मा, जूही वोहरा, नीतू शर्मा व गुरप्रीत सिंह ने संयुक्त रूप से कही। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के विरोध में 23 सितम्बर को कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, ओ.पी. सोनी व विजयइंद्र सिंह सिंगला के विरुद्ध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार मुलाजिमों के वेतन पर डाका डाल रही है। जिसकी मिसाल 2400 रुपए का वार्षिक  अतिरिक्त टैक्स मुलाजिमों पर थोपे जाने से मिलती है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को कम वेतन पर काम करने हेतु बाध्य किया जा रहा है, जिसके प्रति फंड मौजूद न होने का तर्क लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम वेतन पालिसी लागू करे और उनकी मांगों का शीघ्र समाधान करे। 
 

bharti