अगले 48 घंटों में बारिश की संभावना, फसल तैयार, किसान बेबस

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 01:38 PM (IST)

नवांशहर(मनोरंजन): मंगलवार सुबह से ही इलाके में मौसम सुहावना बना रहा। सुबह हल्की बूंदाबांदी के कारण अधिकतम तापमान भी 31.8 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य तापमान से 1 डिग्री सैल्सियस कम पाया गया। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी 18 से 17 डिग्री सैल्सियस पाया गया। 

तापमान में गिरावट और आसमान में बादल छाए होने की वजह से लोगों ने मंगलवार को गर्मी से राहत महसूस की। मौसम के करवट बदलने के कारण किसानों के भी माथे पर भी चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। सोमवार शाम को तेज हवा के कारण कई जगह गेहूं की फसल भी बिछ गई है। क्षेत्र के कुछ किसानों ने हाल ही में सिंचाई की हुई थी और तेज आधी ने गेहूं की खड़ी फसल को जमीन पर बिछा दिया। किसानों ने बताया कि इस बार गेहूं की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद थी लेकिन मौसम की करवट ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। 
 

Punjab Kesari