पीड़ितों ने एस.एस.पी. से लगाई इंसाफ की गुहार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 10:39 AM (IST)

रूपनगर(विजय): चिट फंड कंपनी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है और ठगी का शिकार लोगों ने इस संबंध में इंसाफ की गुहार लगाई है।इस संबंधी यहां जानकारी देते हुए गांव खेड़ी निवासी सुखविन्द्र सिंह, सतवीर सिंह, कुलदीप कौर, महेन्द्र कौर, गुरमीत कौर व सुरजीत कौर ने गांव के ही 2 युवाओं ने चिट फंड कंपनी की आड़ में पैसे दोगुने करने को लेकर उनसे ठगी की है।

जिसके संबंध में शिकायत एस.एस.पी. रूपनगर को भी सौंपी जा चुकी है। इस मामले में गुरमीत कौर से 7  लाख, महेन्द्र कौर से एक लाख छह हजार रुपए, कुलदीप कौर से दो लाख दो हजार रुपए, सुरजीत कौर से एक लाख छह हजार रुपए तथा सुखविन्द्र सिंह के साथ दो लाख दो हजार रुपए की ठगी हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति उनके पैसे लौटाने के नाम पर उनसे अभद्र व्यवहार पर उतर आए हैं। सतवीर सिंह ने बताया कि 19 मई को उनके घर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन पर हमला भी किया गया व गोली चलाई गई थी और इसकी सूचना भी पुलिस को दी गई, लेकिन इस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने शंका जताई कि उनमें भय पैदा करने को लेकर यह कार्रवाई ठगी करने वाले व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर अमल में लाई गई है। उन्होंने इस मामले में एस.एस.पी. रूपनगर से इंसाफ व जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। 
 

bharti