बीमारियां बांट रहा पुराने बस स्टैंड पर बना शौचालय

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 11:35 AM (IST)

रूपनगर (कैलाश): जिला मुख्यालय पर स्थापित पुराने बस स्टैंड जहां शहर के लगभग 80 फीसदी बस यात्री रोजाना बसों में सफर करने के लिए आते-जाते हैं, पर यात्रियों की सुविधा के लिए बना शौचालय गंदगीयुक्त होने से लोगों को मुफ्त में बीमारियां बांट रहा है। इस संबंधी बस स्टैंड पर मौजूद रिक्शा ड्राइवर यूनियन के पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह, सुरमुख सिंह, जसमेर सिंह, प्राइवेट बस अड्डा इंचार्ज जोगेन्द्र सिंह, परमिन्द्र सिंह आदि ने बताया कि सैनिक रैस्ट हाऊस के समीप बना शौचालय गंदगी से भरा पड़ा है जिसमें न तो पानी की व्यवस्था है और न ही सफाई हेतु सफाई कर्मचारी रखा गया है। यहां फैली गंदगी बीमारियां फैलाने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि शौचालय में पानी की सप्लाई नहीं है। जो पानी की टंकी महिला शौचालय के ऊपर रखी गई है, उसके लिए पानी पहुंचने हेतु सप्लाई का कनैक्शन ही नहीं है जबकि शौचालय के समीप पेयजल सप्लाई की पाइपों से रोजाना भारी मात्रा में पानी व्यर्थ बहता रहता है।

इसी प्रकार यहां बनाए गए पुरुष शौचालय भी गंदगी के चलते परेशानी का केंद्र बने हुए हैं। उक्त लोगों ने नगर कौंसिल व प्रशासन से उक्त शौचालयों में सफाई व्यवस्था को यकीनी बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन शौचालयों की देखरेख नहीं करवा सकता है तो उसे गिरवा दिया जाए ताकि यहां से फैलने वाली बीमारियों व अन्य समस्याओं का समापन हो सके। 

bharti