ट्रैफिक जाम ने त्यौहारों का मजा किया किरकिरा, प्रशासन  बना मूकदर्शक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 01:50 PM (IST)

रूपनगर (विजय/कैलाश): शहर में पहले से जर्जर व खस्ता हालत सड़कों की स्थिति बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर त्यौहारों के दिनों में मार्गों पर ट्रैफिक जाम की समस्या ने त्यौहारों का मजा किरकिरा कर दिया है। त्यौहारों के दिनों के चलते मार्गों पर रोजाना ट्रैफिक जाम की स्थिति से लोग जहां परेशान हैं, वहीं प्रशासन सिर्फ मूकदर्शक बना बैठा है। वर्णनीय है कि कल्याण सिनेमा से लेकर बेला चौक, बेला चौक से रामलीला मैदान, पुल बाजार, मेन बाजार व रैलों रोड पर ट्रैफिक की समस्या दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। जिसका मुख्य कारण दुकानों के आगे या मनमर्जी से मार्गों पर हो रही वाहनों की अवैध पार्किंग है। सायं व रात्रि के समय इन मार्गों पर परिवार समेत गुजरना लोगों के लिए जोखिम से कम नहीं है। गुरुद्वारा सिंह सभा के समीप रोक के बावजूद अवैध पार्किंग की जा रही है। हैरानी की बात यह है कि उपरोक्त मार्गों पर सुबह व सायं के समय ट्रैफिक मुलाजिम न होने से वाहन सवार युवाओं की हुल्लड़बाजी जारी रहती है और इन्हें भी रोकने वाला कोई नहीं है। शहरवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की कि त्यौहारों के चलते मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था को नियमित बनाया जाए। 

रूपनगर में अस्थायी अवैध कब्जे बन रहे जाम का कारण
शहर के तंग बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अस्थायी अवैध कब्जे, सड़कों पर वाहनों की अवैध पार्किंग आदि के चलते शहर में ट्रैफिक समस्या एक गंभीर रूप धारण कर रही है। इस संबंधी समाज सेवियों ने बताया कि जब तक ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए लोग व दुकानदार स्वयं सहयोग नहीं देते तब तक समस्या का हल मुश्किल है। उन्होंने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी को जाने वाले तंग मार्ग पर कुछ सब्जी विक्रेता अपनी रेहडिय़ां तथा फड़ी आदि लगाकर बैठ जाते हैं, जिससे वाहन चालकों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है। ट्रैफिक पुलिस आई हरकत में ट्रैफिक जाम की समस्या पर आज ट्रैफिक पुलिस की तरफ से गलत पार्क किए वाहनों को मार्गों पर ही शिकंजे की मदद हटाया गया, जबकि वाहन चालकों को मौके पर बुला कर उनकी खींचाई की गई। 
 

bharti