त्यौहारों के मद्देनजर बाजारों में उमड़ने लगी भीड़, ट्रैफिक जाम होने से लोग परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 10:18 AM (IST)

रूपनगर (कैलाश) : त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ उमड़ने लगी है। सामान्य दिनों में बाजार में अव्यवस्था के कारण ट्रैफिक जाम तो लगता ही था, लेकिन अब बाजारों में सामान्य दिनों की अपेक्षा दो से ढाई गुना भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में वाहन निकालना तो दूर की बात आम आदमी का पैदल चलना भी दूभर हो गया। शहर की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग का न होना है।

गौरतलब है कि बाजार की हर दुकान के आगे दुकानदारों ने सड़कों के किनारे अस्थाई तौर पर सामान सजा रखा है। रूपनगर शहर का बाजार भी बहुत तंग है ऐसे में अतिक्रमण के कारण आवाजाही में दिक्कत होना आम बात है। बाजार एरिया में अतिक्रमण न हटने और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था न होने से कारोबारियों के अलावा ग्राहक भी परेशान हैं। बाजार में दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किए जाने से हर रोज ट्रैफिक जाम होता है। इसी प्रकार लहरीशाह मंदिर रोड पर लोग अपने वाहन अवैध रूप से पार्क कर जाते हैं जिससे हर रोज दिन में 15 से 20 बार 10 से 15 मिनट का ट्रैफिक जाम हो जाता है। वहीं कई बार तो भारी वाहन निकलने से यह जाम आधे घंटे से अधिक का लग जाता है।

सब्जी मंडी में हर रोज खरीदारी करने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लोग आते हैं। लेकिन सड़क पर वाहन पार्क और दुकानदारों के अतिक्रमण से आए दिन ट्रैफिक जाम होता है। आज भी पुरानी अनाज मंड़ी, सब्जी मंड़ी तथा प्रताप बाजार में वाहन चालकों की भारी भीड़ होने के कारण लोगों को बुरी तरह जाम में फंसना पड़ा यहां तक कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। सड़क किनारे लगने वाली सब्जी की रेहड़ियों के कारण ट्रैफिक जाम लग जाता है।

दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही शहर में फुटपाथ पर बाजार सजने लगते हैं। इसके अलावा शहर के मुख्य बाजार में दुकानदार अपनी दुकान सजाने के लिए सामान फुटपाथ पर रख लेते हैं। बाजार में चल रही इस मनमानी के कारण आम रास्ते सिकुड़ जाते हैं। जिससे भारी ट्रैफिक जाम लग जाता है। नवरात्रों से लेकर दीपावली तक यहां ट्रैफिक बढ़ने के कारण बाजार में पैर रखने तक के लिए जगह नहीं रहती।

इस अवसर पर शहर के समाजसेवी लोगों ने जिला पुलिस प्रशासन से मांग की कि त्यौहारों के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए बाजारों में ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News