1 नवम्बर से शुरू होगी डैपो मुहिम व बड्डी ग्रुपों की सिखलाई

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 09:05 AM (IST)

नवांशहर (मनोरंजन): नशे के प्रति जागरूकता मुहिम को जमीनी स्तर तक मजबूती देने के लिए जिले में क्लस्टर इंचार्जों, नशा रोकू निगरान कमेटियों, डैपो वालंटियरों और बड्डी ग्रुपों की सिखलाई 1 नवम्बर से शुरू की जाएगी। यह प्रकटावा डिप्टी कमिश्नर विनय बबलानी ने आज एस.एस.पी. दीपक हिलौरी और जिले के सब डिवीजनल मैजिस्ट्रेटो व उप पुलिस कप्तानों के साथ मीटिंग दौरान किया। उन्होंने कहा कि सिखलाई संबंधी जरूरी शैड्यूल 25 अक्तूबर तक तैयार करके दिए जाएं। उन्होंने हिदायत की कि क्लस्टर इंचार्जों, नशा रोकू निगरान कमेटियों और डैपो वालंटीयरों को सिखलाई सभी सब डिवीजन में बनाए क्लस्टर स्तर पर दी जाए। जबकि बड्डी ग्रुपों से संबंधित सभी अध्यापकों को सिखलाई देने की तिथि निर्धारित करके काम शुरू किया जाए। 

यह सिखलाई भी नवम्बर में ही मुकम्मल की जाए। उन्होंने बताया कि क्लस्टर इंचार्जों, नशा रोकू निगरान कमेटियों व डैपो वालंटीयरों को सिखलाई देने के लिए जिले के मास्टर ट्रेनर पहले ही सिखलाई हासिल कर चुके हैं। अब उनको आगे सिखलाई दी जानी है। इसी तरह बड्डी ग्रुपों से संबंधित मास्टर ट्रेनरों को भी सिखलाई मगसीपा चंडीगढ़ में मिल चुकी है। उनके द्वारा भी अब आगे सीनियर बड्डी अध्यापकों को सिखलाई दी जानी है। उन्होंने सब डिवीजनल मैजिस्ट्रेटों व डी.एस.पीज को आपस में तालमेल बनाकर इन सिखलाइयों को तय समय में मुकम्मल करने के लिए कहा। डिप्टी कमिश्नर अनुसार सिखलाई कार्य मुकम्मल करने के बाद जिला अधिकारी इन क्लस्टरों व स्कूलों में खुद जाएंगे और लोगों से स्कूली विद्यार्थियों के साथ नशा जागरूकता संबंधी खुद बातचीत करेंगे।  


 


 

bharti