सरकार की दमनकारी नीतियों खिलाफ ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल जारी

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 10:56 AM (IST)

नवांशहर(मनोरंजन): डीजल के बढ़े दामों और जगह-जगह लगे टोल बैरियर के कारण ट्रांसपोर्ट कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। केंद्र सरकार से ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस द्वारा अपनी मांगों को लेकर बार-बार आग्रह करने के बावजूद कोई सुनवाई न होने पर ट्रांसपोर्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे हैं।

ट्रकों का चक्का जाम होने से दूसरे दिन भी देशभर में 2 हजार करोड़ रुपए और नवांशहर में लाखों रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रांसपोर्टर्स जीता धमड़ैत, बिल्ला साहलो, जसवंत सिंह बुहारा, बाबा कमाम, बीरा सहिबजापुर, मनप्रीत नवांशहर, बुध सिंह औजला नवाशह, ङ्क्षबदर सोना, ङ्क्षबदर लंगड़ोया, जोगा सिंह बरनाला, जिंदर सहोता, चन्नी उड़ापड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पहले नोटबंदी और फिर जी.एस.टी. लागू करने के बाद ट्रांसपोर्ट ही नहीं बल्कि हर कारोबार प्रभावित हुआ है। उन्होंने दावा किया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मान ली जातीं, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।


 

swetha