बल्लोवाल सौंखड़ी के जंगल से खैर चोरी

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 11:10 AM (IST)

काठगढ़(राजेश): काठगढ़ क्षेत्र के साथ पड़ते गांव बल्लोवाल सौंखड़ी के जंगल से खैर की लकड़ी चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सुखविन्दर सेठी, शम्मी, गुरप्रीत सिंह आदि अकाली वर्करों ने बताया कि गत दिवस बल्लोवाल के जंगल में कई भारी खैर के वृक्ष काटे गए हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारी कंजरवेटर को दी, परन्तु हैरानी की बात है कि अभी तक खैर चोरी संबंधी एफ.आई.आर. दर्ज ही नहीं की गई। अकाली वर्करों ने बताया कि अगर फिर भी कोई कार्रवाई न हुई ते वे वन मंत्री की कोठी का घेराव भी कर सकते हैं।

हर बार गश्त बढ़ाने की करता है विभाग 

उक्त अकाली वर्करों ने बताया कि बीते दिनों में क्षेत्र के गांव माजरा जट्टा व रायपुर के रकबे में से भी भारी मात्रा में खैर चोरी की वारदातें हो चुकी हैं जिनके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया। जब इस बारे में विभाग से खैर चोरी रोकने संबंधी पूछा जाता है ते एक ही उत्तर सुनने को मिलता है कि उनकी ओर से गश्त बढ़ाई गई है।

swetha