नंगल-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर कार ने 2 छात्रों को कुचला, एक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 12:18 PM (IST)

नंगल (सैनी): नंगल-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर गांव अजौली में दर्दनाक सड़क हादसे में एक कार द्वारा 2 छात्रों को पीछे से कुचलने का समाचार है। जानकारी के अनुसार अजौली गांव के 2 छात्र जो अपने घर से सरकारी सी.सै. स्कूल (लड़के) नंगल को आने के लिए सड़क के किनारे खड़े थे तो एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक छात्र टक्कर लगने से सड़क पर गिर गया और दूसरे को कार कुछ दूरी तक घसीटती ले गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने कार का नंबर नोट कर लिया था और पुलिस को जानकारी दे दी। नंगल पुलिस के ए.एस.आई. बलराम ने कहा कि इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जिसका नाम दुषार कुमार चौधरी पुत्र अश्विनी कुमार निवासी गांव अजौली है, जोकि बारहवीं कक्षा में पढ़ता था। वहीं एक अन्य घायल की पहचान अजौली गांव के मुकेश कुमार पुत्र राम पाल के रूप में हुई है जो कि 11वीं कक्षा का छात्र था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कथित तौर पर कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके लाश का पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी है और मामले की अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त छात्र की मौत के बाद गांव में मातम छा गया और परिजन पूरी तरह सदमे में हैं।

bharti