रेत से लदा ट्रक असंतुलित हो नाले से टकराया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 11:39 AM (IST)

रूपनगर(विजय): रूपनगर-चंडीगढ़ मार्ग पर निरंकारी भवन के समीप रेत से लदा ट्रक अचानक असंतुलित हो गया और वह साथ लगते नाले से टकरा गया परंतु बड़े नुक्सान से बाल-बाल बचाव हो गया। 

घटना के संबंध में ट्रक चालक शविन्द्र सिंह निवासी जाफर नगर जिला पटियाला ने बताया कि वह गत रात्रि श्री आनंदपुर साहिब से पटियाला की तरफ जा रहा था कि अचानक वाहन के आगे कोई पशु आ गया और उसे बचाने के चक्कर में वाहन बेकाबू होकर नाले के साथ टकरा गया। हादसे में ट्रक के साथ-साथ चालक का भी बचाव हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal