नहर में से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, फैली सनसनी

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 05:00 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब : भाखड़ा नहर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव के मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जांच अधिकारी राम कुमार ने बताया कि शव को लेकर उन्हें गत देर सायं सूचना मिली थी नहर में से किसी अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसके पश्चात मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया गया। मृतक की आयु लगभग 20-21 वर्ष है। उन्होंने बताया कि देखने में शव एक सप्ताह पुराना लग रहा है। शव को शिनाख्त हेतु सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब के शव गृह पहुंचा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News