1965 की जंग में शामिल हुए जवानों ने सांझे किए अनुभव

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 09:19 AM (IST)

नूरपुर बेदी(भंडारी): पूना होर्स सिख स्काड्रन द्वारा भारत और पकिस्तान मध्य हुई 1965 की जंग के शहीदों की याद में समराला में फलोरा दिवस मनाया गया। ब्लॉक नूरपुर बेदी के गांव रायपुर के पूर्व सैनिक भाग सिंह ने बताया कि समागम दौरान 1965 की जंग में शामिल हुए फौजी अधिकारियों और जवानों ने अपने अनुभव सांझे किए और देश के लिए जान कुर्बान करने वाले जवानों की बहादुरी की भरपूर सराहना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। 

जंग में वीर चक्र प्राप्त करने वाले कर्नल एच.आई.एस. धालीवाल और जनरल बी.एस. टक्कर ने पूर्व सेना अधिकारियों और जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश को अपने वीर जवानों पर गर्व होना चाहिए कि सिख स्काड्रन ने देश की खातिर 1965 की जंग में शहादतें प्राप्त कीं और पाकिस्तान की धरती पर पहुंचकर और उनके 45 टैंक तबाह कर फलोरा पर जीत हासिल की थी।समागम में रैजीमेंट के ब्रिगेडियर एम.एस. तोमर, कर्नल रणवीर सिंह, मेजर अंग्रेज सिंह, मेजर मलिक, कैप्टन दर्शन सिंह, कुलदीप सिंह, गुरपाल सिंह, वीर चक्कर मोहन सिंह, गुरमीत सिंह, प्रीतम सिंह, अमरीक सिंह, रजिन्द्र सिंह, सुरमुख सिंह व सूबेदार कुलदीप सिंह आदि सैनिक व अधिकारी उपस्थित थे।

Edited By

Sunita sarangal